हामिद अंसारी के बाद देश का अगला उपराष्ट्रपति बिहारी बनेगा !
वर्तमान उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा । उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का दूसरा कार्यकाल पूरा होने के बाद भारत का उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो देश का अगला राष्ट्रपति बिहारी होगा क्योंकि माना जा रहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व अपना उम्मीदवार लगभग तय कर चुका है। बिहार के भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को एनडीए अपना उपराष्ट्रपति पद का कैंडिडेट बनाने जा रही है।
यादव तीन बार सांसद चुने जा चुके हैं, दो बार विधायक रहे हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में वह केन्द्रीय मंत्री भी रहे थे। राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने वाले हुकुम नारायण यादव के लोक सभा में दिए गए भाषणों की तारीफ मोदी भी करते हैं। जिस तरह से बिहारी अंदाज में वह राहुल गांधी पर हमले करते हैं, मोदी को वह पसंद हैं।
हुकुमदेव नारायण यादव बिहार के मधुबनी से सांसद हैं। वह पांचवीं बार लगातार लोकसभा पहुंचे हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में वह केन्द्रीय मंत्री भी रहे थे। राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने वाले हुकुम नारायण यादव के लोक सभा में दिए गए भाषणों की तारीफ मोदी भी करते हैं। जिस तरह से बिहारी अंदाज में वह राहुल गांधी पर हमले करते हैं, मोदी को वह पसंद हैं।
समाजवादी नेता के तौर शुरू की थी राजनीति
यादव का नाम एनडीए कैंडिडेट के तौर पर लगभग फाइनल है। इसको उत्तर प्रदेश में ओबीसी समुदाय के भाजपा को मिले समर्थन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। यादव ने बिहार की राजनीति में ग्राम प्रधान के चुनाव से शुरू कर बड़े मुकाम हासिल किया है। यादव राजनीति के अपने करियर में लंबे वक्त तक समाजवादी रहे हैं। समाजवादी संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से शुरुआत कर वह सोशलिस्ट पार्टी और फिर भारतीय लोक दल में रहे। इसके बाद वह जनता पार्टी में शामिल हो गए।