बिहार की बेटी नीतू चंद्रा: जो भारत की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ब्लैक बेल्ट मिला है!

13466203_287556994920313_8818301485849963157_n

बिहार की बेटी सुश्री नीतू चंद्रा भारत की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ब्लैक बेल्ट मिला है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और मार्शल आर्ट आर्टिस्ट नीतू चंद्रा आज 32 साल की हो गई हैं. 20 जून 1984 को उनका जन्म पटना में हुआ था. पटना की नोट्रेडेम एकेडमी से उन्होंने पढ़ाई की है.  बतौर मॉडल करियर की शुरुआत करने वाली नीतू सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं. हाल ही में, नीतू चंद्रा की फिल्म ‘मिथिला मखान‘ को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट मैथिली फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

साल 1996 में वे वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत की ओर से पार्टिसिपेट कर चुकी हैं और 1997 में ब्लैक बेल्ट होल्डर बन गई थीं. 2012 में उन्हें 2nd डिग्री का ब्लैक बेल्ट ग्रैंडमास्टर जिमी आर जगतियानी ने दिया था, जिन्हें ताइक्वांडो का जनक कहा जाता है.

IMG_20160620_154024

 

साल 2005 में डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म ‘गरम मसाला’ से नीतू चंद्रा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे एक एयरहोस्टेस (स्वीटी) के किरदार में थीं. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और परेश रावल जैसे दिग्गज एक्टर्स ने काम किया था. साल 2006 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘गोदावरी’ में लीड रोल किया था. बॉलीवुड में वे अब तक ‘ट्रैफिक सिग्नल’ (2007), ‘वन टू थ्री’ (2008), ’13B’ (2009), ‘रण’ (2010), ‘अपार्टमेंट’ (2010) और ‘नो प्रॉब्लम’ (2010) जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हिंदी, तमिल और तेलुगु के अलावा वो साल 2013 में भोजपुरी फिल्म ‘देसवा’ को प्रोड्यूस कर चुकी हैं, जिसे उन्हीं के भाई नितिन नीरा चंद्रा ने डायरेक्ट किया था. फ़िलहाल, नीतू चंद्रा भारत की पहली महिला केंद्रित मार्शल आर्ट फिल्म ‘लड़ाकू’ के लिए तैयारी कर रही हैं. फिल्म के कई सीन में ताइक्वांडो एक्शन है, इसलिए वे इन सीन्स में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

Search Article

Your Emotions