बिहार में बेटियां रही आगे, 99.2 अंक लाकर राजश्री बनी स्टेट टॉपर

12वीं रिजल्ट में पटना जोन में बेटियां फिर अव्वल रहीं। जोन में 80.58 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं जबकि 71.29 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। टॉपरों में भी बेटियों ने कब्जा किया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने सोमवार को कक्षा 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है।बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट पर नतीजे जारी किए हैं। 12वीं रिजल्ट में पटना जोन में बेटियां फिर अव्वल रहीं। जोन में 80.58 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं जबकि 71.29 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। टॉपरों में भी बेटियों ने कब्जा किया है।

राजश्री बनी स्टेट टॉपर 

सीबीएसई 12वीं का परिणाम जिले के लिए खुशखबरी लेकर आया है। बिहार में बेटियों ने फर से शानदार प्रदर्शन किया है। राजधानी के केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग की छात्रा राजश्री ने 99.2 फीसद अंक लाकर साइंस संकाय में राज्य में टॉप किया।केंद्रीय विद्यालय की ही छात्रा प्रीति कुमारी कला संकाय में 98.4 फीसद अंक प्राप्त कर टॉपर रहीं। डीएवी शास्त्रीनगर के छात्र शिवम ड्रोलिया ने 98 फीसद अंक लाकर वाणिज्य संकाय में पहला स्थान हासिल किया।

निधि सिंह ने किया स्कूल टॉप 

स्थानीय सेंट पॉल हाई स्कूल की निधि सिंह को कॉमर्स में 98.6 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गर्व हासिल किया। कॉमर्स की रेगुलर छात्रा होकर 98.6 फीसद अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनी निधि दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए भी उदाहरण बनी।

इस विद्यालय की श्रुति भारती ने साइंस के गणित में 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले में परचम लहराया। इसके साथ ही संतपाल के कुल 121 परीक्षार्थियों में लगभग शत-प्रतिशत परिणाम उत्साहजनक है। अपने छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. राधा कुमार और प्राचार्य वीके विक्की के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सभी सफल छोत्रों को बधाई देते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दीं।

2019 से 7.8 फीसदी अधिक रहा रिजल्ट

पटना जोन में बिहार और झारखंड के स्कूल आते हैं। कुल 74.57 विद्यार्थी पास हुए हैं, जो पिछले साल से 7.8 फीसदी अधिक है। वर्ष 2019 में रिजल्ट 66.73 फीसदी रहा था। जोन में इस बार एक लाख तीन हजार 655 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 77 हजार 294 परीक्षार्थी को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि कुल छात्राएं 36 हजार 570 शामिल हुई थीं। इसमें 29 हजार 467 को सफलता मिली है। वहीं कुल छात्र 67 हजार 85 शामिल हुए थे इसमें 47 हजार 827 को सफलता मिली है। 2019 की बात करें तो छात्राओं के रिजल्ट में 4.19 फीसदी और छात्रों में 10.72 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है।

 

Search Article

Your Emotions