Vande Bharat Mission: इन देशों से बिहारियों को लेकर 6 विमान गया एयरपोर्ट पर उतरेगी
यूके, रूस, ओमान, कतर, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान से विमान बिहारवासियों को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे|
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूर हर दिन हजारों के संख्या में बिहार तो लौट ही रहे हैं| अब दूसरे देश में रह रहे बिहारियों को भी विशेष विमान से बिहार लाया जायेगा| केंद्र सरकार वंदे भारत मिशन के तहत कविड-19 के कारण दुनिया भर में फसे भारतीय को वापस अपने देश ला रहे हैं| इसका दूसरा चरण 16 मई से शुरू होगा जो की 22 मई तक चलेगी|
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक इस बीच 149 विमान भारतीयों को लेकर देश में उतरेगी| उसमें से 6 विमान बिहार के गया में लैंड करेगी| इनमें यूके, रूस, ओमान, कतर, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान से विमान बिहारवासियों को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे|
वैसे कुल 149 विमान की बात करें तो ये दुनियाभर के 31 अलग-अलग देशों से उड़ान भरेगी| इन देशों में किर्गिस्तान, कुवैत, जापान, जॉर्जिया, जर्मनी, तजाकिस्तान, बहरीन, आर्मेनिया, थाइलैंड, कतर, इंडोनेशिया, रूस, फिलीपींस, फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, यूएसए, यूएई, कनाडा, सउदी अरब, यूके, मलेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, नेपाल, बेलारूस, नाइजीरिया और बांग्लादेश शामिल हैं|
The second phase of #VandeBharatMission will be launched from 16-22 May. It will bring back Indians from 31 countries. 149 flights including feeder flights will be deployed: Sources pic.twitter.com/SJYwCCpcBI
— ANI (@ANI) May 12, 2020
इसके पहले फेज में 31 उड़ानों से 6000 भारतीय स्वदेश लौटे
अगर वन्दे भारत मिशन के पहले फेज़ की बात करें तो एयर इंडिया और इंडिया एक्सप्रेस के जरिये 5 दिनों में 31 उड़ानों के मदद से 6000 भारतीय का वतन वापसी करवाया गया है| वहीं सात मई से 14 मई के बीच कुल 64 उड़ानों का संचालित की गयी जिनसे 12 देशों में फंसे करीब 15 हजार भारतीयों को वापस लाया गया|