12 मई से बिहार से होकर गुजरेगी ये 6 यात्री ट्रेनें, आज से IRCTC पर टिकट की बुकिंग शुरू
भारतीय रेल ने 12 मई से यात्री ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया| इसके लिए आज 4 बजे शाम से IRCTC पर टिकट की बुकिंग भी शुरू हो रही है| अभी 15 जोड़े ट्रेने चलाई जाएगी| ये ट्रेने नई दिल्ली स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को कनेक्ट करेंगी|
भारतीय रेलवे के अनुसार अभी सिर्फ एसी ट्रेने ही चलेगी और इसका टिकट भी राजधानी ट्रेन के आसपास ही होगी| रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इन ट्रेनों में डब्बे के सभी सीटों के लिए बुकिंग होगी| इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है।
बिहार से होकर गुजरेगी 3 ट्रेने
12 मई से शुरू हो हो रहे 15 जोड़ें स्पेशल ट्रेनों में से 6 जोड़ें स्पेशल ट्रेने बिहार से होकर गुजरेगी| एक ट्रेन नई दिल्ली और पटना के बीच तो आएगी-जाएगी ही| इसके साथ डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, रांची और भुवनेश्वर ट्रेने भी बिहार से होकर गुजरेगी| रेलवे के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि जगह को जोड़ने वाली ट्रेनों का परिचालन दिल्ली-हावड़ा रूट के रास्ते ही होगा।
ट्रेन का टिकट बुक कराने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
- टिकट सिर्फ ऑनलाइन तरीके से बुक की जा सकती है| इसके लिए IRCTC के वेबसाइट पर टिकट बुक करें – https://www.irctc.co.in
- ट्रेन में यात्रा करने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है
- यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा
- बुखार, सर्दी-जुकाम के संदिग्ध लक्षण वाले यात्रियों को इजाजत नहीं दी जाएगी
- अभी सिर्फ एसी ट्रेनों की टिकट बुक होगी
- यात्रियों को कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुँचाना अनिवार्य होगा
- ट्रेन में रेलवे के तरफ से चादर, तकिया और कम्बल भी उपलब्ध नहीं कराया जायेगा
- एसी का तापमान भी थोड़ा बढ़ा के रखा जायेगा