Coronavirus: बिल गेट्स ने फिर की बिहार की मदद, राज्य को दिये 15000 कोरोना टेस्ट किट

कोरोना की जंग लड़ रहे बिहार को सात समुंदर पर से मदद मिली है| एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर इंसान में से एक बिल गेट्स ने बिहार की मदद की है|

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बिहार को 15000 कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध कराए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से भेजे गये किट मिल चुके हैं। ये किट सिंगापुर से रवाना किए गए थे जो मुंबई और लखनऊ होते हुए बुधवार को ही बिहार सरकार को मिले हैं| स्वास्‍थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से 15 हजार टेस्ट किट हमें मिले हैं जो कि एक बड़ी सहायता है|

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बिल गेट्स ने बिहार के लिए कोई मदद दी हो। फाउंडेशन की तरफ से पहले भी बिहार सरकार को कई तरह की मदद मिलती रही है। बिल गेट्स खुद बिहार का दौरा कर चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी कई बार मुलाकात भी हो चुकी है। अब कोरोना जैसी महामारी के बीच बिल गेट्स की संस्था ने बिहार को यह बड़ी मदद देकर रिश्ते को और मजबूत किया है।

अब पर्याप्त जांच किट

मनोज कुमार ने कहा कि बिल गेट्स ने ये मदद कर के सूबे के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत किया है| साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में पहले से दस हजार टेस्ट किट मौजूद थे| अब 15 हजार और किट मिलने के बाद यहां इनकी संख्या पर्याप्त हो गई है| आईसीएमआर की ओ से भी समय समय पर जांच किट उपलब्‍ध करवाए जा रहे हैं| इससे कोरोना जैसी महामारी से निपटने में काफी सहायता मिल रही है|

बिहार में एक और व्‍यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव

बिहार में बुधवार को कोरोना की जांच कर रहे चार प्रमुख संस्थानों ने कुल 714 सैंपल की जांच की। आज जांच में एक और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस तरह अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 39 हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज राजेंद्र मेमोरियल इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने 338, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ने 340, दरभंगा मेडिकल कॉलेज ने 30 जबकि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने पांच सैंपल की जांच की।

 

AapnaBihar: