बिहार की राजधानी पटना में स्थित पीएमसीएच हॉस्पिटल सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बनेगा| नीतीश कैबिनेट ने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के पुनर्विकास को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पीएमसीएच को करीब 5540.07 करोड़ रुपये की लागत से दुनिया का सबसे ज्यादा 5462 बिस्तरों वाले अस्पताल में तब्दील किया जाएगा।
बेडों की संख्या 1754 से बढ़कर 5462 हो जायेगी| एमबीबीएस, पीजी और सुपरस्पेशलिटी की भी सीटें बढ़ जायेंगी| इतना ही नहीं, यहां वर्ल्ड क्लास की चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेंगी
मंत्रिपरिषद विभाग के प्रधानसचिव संजय कुमार ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल बेलग्रेट में है| इस अस्पताल में 3500 बेड हैं| पीएमसीएच को इससे भी बड़ा अस्पताल होने का गौरव प्राप्त होगा|
पीएमसीएच में 5462 बेड होंगे| इसके लिए बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लि से प्राप्त प्रस्ताव एवं तकनीकी अनुमोदन के आधार पर कैबिनेट ने भी प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है| इससे प्रदेश की जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सकेगा और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी|
बढ़ जायेंगी सीटें
पीएमसीएच अस्पताल के पुनर्विकास के बाद विभिन्न कोर्स में सीटें बढ़ जायेंगी| स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एमबीबीएस के 150 सीटें वर्तमान में हैं, यह बढ़कर 250 हो जायेंगी| इसी तरह पीजी सीट के लिए 146 और सुपर स्पेशलिटी के लिए आठ सीटें हैं| यह बढ़ कर क्रमश: 200 और 36 हो जायेंगी| उधर, 883.10 करोड़ रुपये से मेडिकल उपकरणों को खरीदा जायेगा|