सोनपुर के लाल अभिषेक ने GATE एग्जाम में लहराया परचम
सोनपुर | ज्ञात हो की इस साल 04 फरवरी को देश भर में आयोजित गेट (ग्रेजुएट एप्टीटुड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में सारण जिले के सोनपुर प्रखंड ग्राम नौडीहाँ के अभिषेक कुमार ने आल ओवर इंडिया 66 रैंक (जनरल केटेगरी) लाकर अपने स्कूल-कॉलेज के साथ साथ इलाके एवं जिले का भी नाम रौशन किया है|
अभिषेक ने अपनी शुरुआती शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय सोनपुर से ली और फिलहाल एनआईटी श्रीनगर मेटलर्जिकल स्ट्रीम के अंतिम वर्ष के छात्र है और जून माह में उपाधि प्राप्त कर लेंगे| अभिषेक बचपन से अपने माता-पिता को आइडियल मानते आऐं है|
वे कहते हैं कि बेहतर प्लानिंग और स्ट्रेटजी से सब कुछ संभव है, मैं अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देता हूँ| जिन्होंने मेरे लिए हरसंभव माहौल और शिक्षा-दीक्षा के साथ-साथ मोटिवेशन और कभी हार ना मानने की सीख देते रहें| बिना फैमिली सपोर्ट के ये सब मुमकिन न होता, उनका विश्वास ही हमें पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित करटी है| यही कारण है की एक ही घर से लगातार दो भाई एनआईटी जैसे संस्थान से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की|
पिता सुनील कुमार सिंह प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है| माता शीला सिंह ने कहा की बचपन से ही कुछ कर दिखाने की चाहत और दिन-रात की मेहनत ने अभिषेक को यहाँ तक पहुंचाया| अब वह एनआईटी से एक ब्रांड इंजीनियर बनके निकलेगा|
अभिषेक इस बात से बेहद उत्साहित है कि अब उन्हें इस रैंक में सारे PSUs से इंटरव्यू कॉल आएंगे साथ ही साथ आईआईटी मुंबई, खड़गपुर, दिल्ली जैसे देश के तमाम प्रीमियम इंस्टिट्यूट से एम.टेक करने का मौका मिलेगा|
निश्चित ही वे इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं के लिए एक प्रेरणाश्रोत के रूप में उभर के आये हैं|