JEE Main: मुजफ्फरपुर का लाल दीपांक बना जेईई मेन का बिहार के साथ इस्ट जोन टॉपर
गुरुवार को जारी किये गए सीबीएसई जेईई के नतीजों में मुजफ्फरपुर के दीपांक अग्रवाल बिहार के टॉपर रहे। इतना ही नहीं दीपांक को देश भर में 15वां रैंक मिला है। दीपांक बिहार के साथ-साथ पूरे ईस्ट जोन के भी टॉपर बने हैं। अपने पहले प्रयास में सफलता पाने वाले दीपांक ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी थी। उसने 360 में 335 अंक प्राप्त किए हैं।
कौन है दीपांक ?
– शहर के पंकज मार्केट के निवासी हैं।
– पिता नरेश अग्रवाल व्यवसायी हैं।
– 10वीं जीडी मदर स्कूल से किया। 9.8 सीजीपीए हासिल किया।
– कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था।
– किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) में 11वीं में देशभर में 86वां रैंक हासिल किया।
10.2 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
2 और 8 अप्रैल को देशभर के 1,781 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 10.2 लाख स्टूडेंट बैठे थे। जेईई मेन्स के टॉप 2.20 लाख स्टूडेंट अब जेईई एडवांस्ड एग्जाम, 2017 में बैठेंगे।
कुछ नया नहीं, बस रिवाइज पर होगा फोकस
एडवांस की परीक्षा के लिए अपनी स्ट्रेटजी के बारे में दीपांक ने बताया कि वह नया कुछ भी नहीं पढ़ेगा। बस पिछले चैप्टर्स को एकबार फिर से व सूक्ष्मता से अध्ययन करेगा। इससे न केवल कॉन्सेप्ट क्लियर होगा बल्कि सारे चैप्टर्स रिवाइज हो जाएंगे। शिक्षकों ने उसे यही गुरु मंत्र दिया है।