आज नहाय-खाय कर छठ व्रती लेंगे व्रत का संकल्प।

आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुई चार दिवसीय छठ पूजा, नहाय-खाय कर आज छठ व्रति लेंगे व्रत का संकल्प।

31मार्च शुक्रवार को नहाय-खाय कर व्रती व्रत का संकल्प लेंगे। 1अप्रैल शनिवार को  व्रती दिन भर निराहार रहने के बाद शाम को खीर व रोटी का भोग लगा कर खरना का अनुष्ठान पूरा करेंगे। इसके बाद 36 घंटे का निराहार आरंभ हो जायेगा। 2अप्रैल रविवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगी। 3अप्रैल सोमवार को व्रती उगते सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे। इसके साथ ही चैती छठ का समापन हो जायेगा।

पूरी दिन होती रही खरीदारी:  संकल्प व्रत के साथ पर्व के निमित्त उपयोग में आनेवाली पूजन सामग्री व फलों के साथ सूप, दउरा, नारियल, आम की लकड़ी व शुद्ध घी के साथ अन्य सामान की खरीदारी का सिलसिला गुरुवार को कायम रहा।

पटना में खरीदारी के लिए गुलजारबाग हाट, मीना बाजार, खाजेकलां सब्जी मंडी, तरकारी  बाजार चौक, नून का चौराहा, गुड़ की मंडी, अगमकुआं, चौकशिकारपुर नाला, मोरचा रोड, गौरीदास की भट्ठी व सकरी गली के साथ त्रिपोलिया व अन्य जगहों पर खरीदारी के लिए भीड़ लगी थी।

 

Search Article

Your Emotions