बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को श्वेतांबर जैन समाज अनुव्रत पुरस्कार से सम्मानित करेगा। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 28 मार्च को होने वाले विशेष कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर मुनि आचार्य श्री महाश्रमण उन्हें यह पुरस्कार देंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहेंगे।जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पुरस्कार दिया जायेगा। अणुव्रत पुरस्कार महासमिति के अध्यक्ष तन्सुख लाल जैन वैद ने बताया कि समाज में बेहतरीन और प्रेरणा स्त्रोत कार्य करने वालों को यह पुरस्कार दिया जाता रहा है। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और गुलजारीलाल नंदा जैसे लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है। शराबबंदी के लिए महासमिति ने नीतीश कुमार के नाम का चयन इस पुरस्कार के लिए किया है।
58 सालों बाद कोई श्वेतांबर जैन मुनि पटना रहे हैं। वे अपनी अहिंसा यात्रा पर आज पटना पहुंचेंगे। बिहार प्रांत श्वेतांबर जैन तेरापंथ सभा के पदाधिकारियों ने रोड स्थित नारायण प्लाजा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष तनसुख लाल वैद्य ने बताया कि श्वेतांबर जैन मुनि आचार्य महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा का पटना में 27 मार्च की सुबह प्रवेश होगा। उनकी अहिंसा यात्रा की शुरुआत 9 नवंबर 2014 को दिल्ली के लाल किले से हुआ था। आचार्य श्री महाश्रमण 15,000 किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल यात्रा करते हुए पटना में 27 मार्च को पधारेंगे एवं 27 से 30 मार्च तक पटना में रहेंगे। अहिंसा यात्रा के तीन उद्देश्य सद्भावना,नैतिकता नशामुक्ति है।