पीएम मोदी ने सीएम नीतीश की खुलकर की तारीफ, बिहार की राजनीति में तूफान के आसार

ोटबंदी के मुद्दे पर अपने ही गठबंधन के घटक दलों के निशाने पर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का साथ दिया है। महागठबंधन में विरोध के बावजूद उन्होंने काले धन पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी के पीएम के फैसले में उनका साथ दिया है। बीजेपी नेताओं ने नीतीश के समर्थन पर उनकी सराहना की है। नेताओं की सराहना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के इस समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है।

 

पीएम ने नीतीश की खुलकर की तारीफ

बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम ने नोटबंदी के मुद्दे पर दो राज्यों के मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है और नोटबंदी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहा है। पीएम के बयान पर बिहार में सियासत शुरू हो गयी है।

 

Search Article

Your Emotions