मुख्यमंत्री अपने निश्चय यात्रा पर हैं, इसी यात्रा के अंतर्गत नीतीश कुमार कल कटिहार में एक जनचेतना सभा को संबोधित कर रहे थे। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम साहब ने खा की अगले वर्ष के अंत तक बिहार का हर घर बिजली से रौशन होगा।
उन्होंने कहा की राज्य के उन घरों का सर्वेक्षण जारी है जिन तक अभीतक बिजली नही पहुंची है और राज्यभर के तमाम ऐसे घरों तक वर्ष 2017 के अंत तक मुफ्त बिजली कनेक्शन पहुंचा दिया जायेगा।
वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली एक महत्वपूर्ण मुद्दा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उक्त चुनाव के दौरान अपनी अधिकांश रैलियों में बिहार में बिजली की खराब स्थिति का उदाहरण दिये जाने का प्रतिकार नीतीश और अन्य द्वारा प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाके में बिजली की स्थिति में सुधार आने से किया था।
उन्होंने लोगों से अधिक बिजली बिल से बचने के लिए विद्युत के इस्तेमाल में लापरवाही न बरतने पर जोर दिया। अपने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर बिजली कार्यक्रम का उदघाटन नीतीश ने गत 15 नवंबर को पटना में किया था।