बिहार के अंकित कुमार को स्वर्ण, राहुल और खुशी को रजत पदक
राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स परिसर इंडोर हॉल में आयोजित एएसएफआई -4 राष्ट्रिय सिलंबम सब-जूनियर और सीनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बिहार के खिलाडियों का जलवा रहा। डबल स्टिक्स स्विंग के बालक अंडर-14 स्पर्धा में बिहार के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता।
इस स्पर्धा में रजत महाराष्ट्र के सौरुप भगवते और कांस्य झारखंड के मोहम्मद शोएब अंसारी को मिला। इस चैंपियनशिप में बिहार के दो खिलाड़ियों राहुल कुमार खुशी कुमारी ने रजत पदक जीता। राहुल कुमार ने ओटारी कम्बू विचू इवेंट और खुशी सिंगल स्टीक स्विंग में रजत पदक जीते।पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के इंडोर स्टेडियम में सोमवार को भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच सब जूनियर, जूनियर सीनियर राष्ट्रीय सिलंबम प्रतियोगिता शुरू हुआ। उद्घाटन बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि सिलंबम भारत का पारंपरिक खेल है। बिहार के खिलाड़ी भी इस खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार इस खेल को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग करेगी। यह आयोजन 21 सितंबर तक चलेगा। इसमें करीब 700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य भोलानाथ सिंह, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन के मुख्य अभियंता केएन सहाय, अजय कुमार मिश्रा, अमेच्योर सिलंबम महासंघ के महासचिव टी गणेशन, किशोर एबले, बिहार सिलंबम एसोसिएशन के महासचिव विनय कुमार सिंह, अभिलाषा कुमारी आदि ने विचार रखे। मंच संचालन शैलेश कुमार ने किया।