विवाद खत्म होने तक बिहार में रिलीज नहीं होगी ‘पद्मावती’, नीतीश ने लगाई पाबंदी
फिल्म पद्मावती पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है| फिल्म की रिलीज पर संशय बना हुआ है| कई राज्यों में फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है| अब इस कड़ी में नया नाम बिहार का जुड़ गया है| राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के निर्देश दे दिए हैं|
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ-साफ कहा है कि अब बिहार में भी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ उस समय तक रिलीज़ नहीं होगी, जब तक भंसाली सभी पक्षों को संतुष्ट नहीं कर देते| दरअसल, BJP विधायक नीरज कुमार बबलू ने नीतीश कुमार से मिलकर फिल्म की रिलीज़ रोकने की मांग की थी|
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिहार के कला, संस्कृति, खेल और युवा मामलों के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा है कि, ‘फिल्म पद्मावती से जब तक आपत्तिजनक दृश्य हटा नहीं दिए जाते तब तक राज्य में इसे रिलीज होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’
नीतीश कुमार का यह रुख निश्चित रूप से चौंकाने वाला है, लेकिन माना जाता है कि वह इस मुद्दे पर किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते, इसलिए उन्होंने फिल्म के निर्देशक से सभी पक्षों को जिन-जिन बिंदुओं पर शिकायत है, समाधान या संतुष्ट करने के लिए कहा| उन्होंने कहा कि जब सभी लोग भंसाली की सफाई से संतुष्ट होंगे, तब ‘पद्मावती’ को बिहार में रिलीज़ करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी|