बिहार में जल्द सुरु होगी मेट्रो, जाने किस रूट पर चलेगी पहली ट्रेन।
जल्द बिहार राज्य की राजधानी पटना में सुरु होगी मेट्रो रेल
सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि बिहार राजधानी पटना में 2019 तक नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन दौडऩे लगेगी।
पहले चरण में पटना जंक्शन से राजेंद्रनगर टर्मिनल तक मेट्रो चलाने की तैयारी जा रही है।
केंद्र से मिले निर्देशों के अनुसार पटना मेट्रो परियोजना के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को संशोधित करने की कवायद शुरू हो जाएगी। सुरेश शर्मा ने ‘बिहार स्वच्छता सर्वे 2018’ के शुभारंभ के बाद पत्रकारों को बताया कि मेट्रो के चार कॉरिडोर में पहला कॉरिडोर (नॉर्थ-साउथ ) होगा। यह पटना जंक्शन से वाया गांधी मैदान और पीएमसीएच व राजेंद्र नगर टर्मिनल तक छह किलो मीटर लंबा होगा।
दूसरे कॉरिडोर (इस्ट-वेस्ट) दानापुर से मीठापुर वाया बेली रोड व पटना जंक्शन, जबकि दीघा लिंक कॉरिडोर होगा। दीघा घाट से हाइकोर्ट-विकास भवन तक होगा।
तीसरा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास चौक से दीदारगंज तक होगा। चौथा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास चौक से फुलवारशरीफ एम्स तक होगा।