खुशखबरी! बिहार में जल्द ही 19500 सरकारी शिक्षकों की होगी बहाली
सूबे के प्लस टू हाई स्कूलों में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी साहित्य के शिक्षकों का अभाव है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नीतीश सरकार शिक्षकों की बहाली करने जा रही है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों में खाली पदों को देखते हुए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अगले एक महीने में पद वर्ग समिति से अनुमति प्राप्त करने के बाद कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जाएगा। कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती केंद्रीकृत तरीके से करने की घोषणा की है।
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि जल्द ही राज्य के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक (प्लस-टू) विद्यालयों में 19502 माध्यमिक शिक्षक बहाल किए जाएंगे। बहाली के लिए शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका प्रस्ताव पदवर्ग समिति को भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने ये बातें बुधवार को शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षदों की मौजूदगी में रूसा कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कहीं। इन विद्यालयों में शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों का मुद्दा विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने उठाया था। मंत्री के साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने भी इसको लेकर प्रगति की जानकारी दी।