पटना से भागलपुर, दरभंगा और पुर्णियां समेत पांच जिलों के लिए हवाई यात्रा जल्द होगी शुरू
बिहार के पांच जिलों के लिए बहुत ही अच्छी खबर आ रही है ।
भागलपुर समेत राज्य की पांच हवाई पट्टी क्षेत्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित होंगी। यहां से शीघ्र उड़ानें शुरू होंगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, वाल्मीकि नगर और सहरसा का चयन किया गया है। ये हवाईपट्टी फिलहाल गया और पटना एयरपोर्ट से जुड़ी रहेंगी।
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागर विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू की मौजूदगी में स्कीम पर हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री आज सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे संवाद भवन में आयोजित एमओयू कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बिहार सरकार लैंडिंग पार्किंग और नाइट हाल्ट का शुल्क नहीं लेगी। क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर नन शिड्यूल परिचालन होगा। हवाई पट्टी पर बिजली, पानी और पार्किंग सहित मूलभूत एं बिहार सरकार उपलब्ध कराएगी।
बिहार सरकार की तरफ से कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र और नगर विमानन मंत्रलय की तरफ से संयुक्त सचिव उषा पाडी मौजूद रहेंगी। नगर विमानन मंत्रलय के सचिव आरएन चौबे, एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन डा. जीपी महापात्र भी पटना पहुंच गए हैं।