बिहार के सीतामढ़ी जिले में है एक अनोखा सैनिटेशन पार्क

आइये आज आपको उत्तर भारत का अपनी तरह का अकेला ऐसा पार्क का सैर कराते हैं, जहाँ हर कोने में विभिन्न प्रकार के शौचालय ही शौचालय बने है । जी हाँ दोस्तों, डुमरा में समाहरणालय के पास स्तिथ इस ”स्वच्छता प्रद्योगिकी पार्क” में 9 विभिन्न प्रकार के शौचालय निर्माण की तकनीक को मॉडल के साथ प्रदर्शित की गई है । यह पार्क स्वच्छ भारत अभियान को गति दे रहा है । आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि अपना सीतामढ़ी जिला जल्द ही ‘खुले में शौच मुक्त” घोषित होनेवाला बिहार का पहला और भारत का तीसरा जिला होगा ।

 

सीतामढ़ी डीएम श्री राजीव रौशन जी का प्रयास काबिल-ए-तारीफ है । उनके कुशल निर्देशन और व्यापक जागरूकता अभियान कार्यक्रम के कारण सीतामढ़ी के हर प्रखंड के हर पंचायत में कार्य युद्ध स्तर पर प्रगति पर है । सीतामढ़ी को स्वच्छ,सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन जी काफी सजग है । जागरूकता अभियान के तहत रात्रि में चौपाल लगा कर, तो दोपहर तेज धूप में साइकिल रैली करके जन जन तक स्वच्छता का संदेश देते है । हाल ही में डीएम साहेब के प्रयास से जल संरक्षण हेतु एक ही दिन में 2200 सोख्ता निर्माण के लिए सीतामढ़ी जिला का नाम ‘लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो चुका है ।

–  Ranjeet Purbey

Search Article

Your Emotions