बिहार में खुद मंत्री और विधायकों ने गाड़ी से लाल बत्ती हटाने की उठाई मांग
पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बनी कॉग्रेस की सरकार ने सत्ता में आते ही अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों को गाड़ी में लाल बत्ती न लगाने का निर्देश दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली ही कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लागू किया था। उसके बाद से बिहार में भी इस तरह की मांग उठने लगी है।
बिहार में भी वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए पंजाब की तर्ज पर बिहार में भी मंत्रियों की गाड़ी से लाल बत्ती हटाने की मांग उठने लगी है।जानकारी के मुताबिक बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सरकार में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पंजाब की तरह बिहार में भी वीआइपी कल्चर को खत्म किया जाए। यहां भी मंत्रियों की गाड़ी में लगी लाल बत्ती को हटाया जाए। अशोक चौधरी ने सरकार के सामने यह मांग उठायी है। इतना ही नहीं सत्तापक्ष के नेता श्याम रजक ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्रियों की गाड़ी से लाल बत्ती हटाने की मांग की है। साथ ही, बीजेपी के विधायक नितिन नवीन ने भी यह मांग उठायी है कि बिहार में वीआइपी कल्चर पूरी तरह खत्म किया जाये।