सुरक्षित छठ पूजा के लिए इन बातों का रखे ध्यान

प्रशासन द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का पालन करें.

 

निर्धारित मार्गों पर ही चलें और गाड़ियां निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें.

 

महिलाओं एवं बुजुर्गों के पास अपने घर का पता और फोन  नंबर अवश्य हो.

 

छठ पर्व के दौरान घाटों पर सफाई का विशेष ध्यान रखें.

 

किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकृत पदाधिकारियों/स्वयं सेवकों से ही संपर्क करें.

 

यदि आप छोटे बच्चों को छठ पर्व में घाटों पर लेकर जा रहे हैं तो उनके जेब में पता एवं फोन नंबर अवश्य रख दें.

 

अगर आवश्यक हो तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके बात करें.

 

अफवाहें न फैलाये और न उनपर विश्वास करें.

 

बैरिकेडिंग को न पार करें और खतरनाक घाटों की ओर या गहरे पानी में न जायें.

 

छठपूजा क्षेत्र में कही आतिशबाजी न करें.

 

किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाएं.

Search Article

Your Emotions