केंद्र ने बिहार को नहीं दिया एक भी वेंटीलेटर, राज्य में अभी है मात्र 50 वेंटीलेटर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से की है 100 वेंटीलेटर देने की मांग

प्रधानमंत्री ने हाल ही में पांचवी बार देश के सभी मुख्यामंत्रियों से मीटिंग की| मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को अपना सलाह तो दिया ही, इसके साथ राज्य का पक्ष भी उनके सामने प्रस्तुत किया| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सभी मीटिंग में मौजूद रहे हैं| जब पहली बार मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखने का मौका मिला था, उस समय भी उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य के लिए 4000 वेंटीलेटर की मांग की थी| उस मीटिंग को बीते हुए एक महीने से ज्यादा हो गये, मगर पिछले दिनों जब फिर वे प्रधानमंत्री से मुखातिब थे| वे केंद्र से फिर 100 वेंटीलेटर की मांग कर रहे थे|

एक आम इन्सान इससे यह समझ सकता है कि बिहार के 4000 वेंटीलेटर के मांग में से 3900 वेंटीलेटर की मांग केंद्र ने पूरी कर दी होगी| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब शेष 100 वेंटीलेटर की मांग कर रहे हैं| मगर प्रभात खबर में छपी एक खबर के अनुसार केंद्र ने अभी तक बिहार को एक भी वेंटीलेटर नहीं दिया है|


यह भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी को बिहार से नहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से है व्यक्तिगत दुश्मनी


केंद्र ने 10 हज़ार वेंटीलेटर खरीदने की घोषणा की थी

पहले लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने एक बड़ी घोषणा की थी कि सरकार 10 हज़ार वेंटीलेटर का खरीद करेगा| सवाल है कि उस घोषणा का क्या हुआ? वो 10 हज़ार वेंटीलेटर खरीद लिया गया या नहीं? अगर खरीद लिया गया तो किस-किस राज्य को दिया गया और अगर नहीं ख़रीदा गया अभी तक तो सरकार यह बताये कि कोरोना से कितने लोगों के मौत के बाद यह ख़रीदा जायेगा?

बिहार में कोरोना के मामले 900 के करीब पहुंचा

प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में हर रोज़ बेहतासा बृद्धि हो रही है| मंगलवार को 118 नए मामले के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 879 हो गयी| अब बिहार के 38 के 38 जिले में यह संक्रमण फ़ैल चुका है|

मगर राज्य में जिन तीन अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित किया गया है, उनके पास कुल मिलाकर 50 वेंटिलेटर मशीनें ही उपलब्ध हैं|

जिस तरह से राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे में राज्य में अधिक वेंटीलेटर की जरुरत है|  इधर खबर है कि राज्य सरकार अपने स्तर से 150 वेंटिलेटर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है|


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को नीतीश ने कहा, बिहार ने मांगे थे पांच लाख PPE किट, मिला सिर्फ 4 हजार


किस हॉस्पिटल में कितना वेंटीलेटर उपलब्ध है?

  • एनएमसीएच, पटना में 800 बेड हैं और 20 वेंटिलेटर हैं
  • गया के एएनएमसीएच में भी 544 बेड और 18 वेंटिलेटर है
  • जेएलएनएमसीएच, भागलपुर में हजार बेड और 12 वेंटिलेटर है
  • इसके अलावा केंद्र सरकार के संस्थान एम्स में भी अपना आइसीयू व वेंटिलेटर मशीनें हैं

Search Article

Your Emotions