तेज प्रताप यादव ने दी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक़ की अर्ज़ी, सदमे में लालू
कुछ ही महीने पहले लालू के लाल तेजप्रताप यादव की शादी बड़े धूम धाम से राजद विधायक चन्द्रिका राय की बेटी एश्वर्या से हुई थी, मगर 5 महीने बाद ही तेजप्रताप ने कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक़ की अर्जी दी है|
तेज ने शुक्रवार को हिन्दू मैरेज एक्ट 13 (1A) के तहत प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, पटना की अदालत में पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक़ की याचिका 1208/18 दायर कर दी है| कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार भी कर ली है और 29 नवंबर को तलाक़ की अर्ज़ी पर सुनवाई होनी तय हुई है|
तलाक की अर्ज़ी दाख़िल करने के बाद बाहर निकल रहे तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से कहा कि वो कृष्ण हैं और राधा की तलाश में भटक रहे हैं| उन्होंने कहा कि पत्नी ऐश्वर्या उनकी राधा नहीं है| इसलिए वो अब उनसे अलग होना चाहते हैं|
बड़े बेटे के इस एकतरफा फैसले से जहां लालू का परिवार सकते में है तो खबर आ रही है कि खुद लालू को भी बड़ी सदमा लगा है| बेटे की शादी में शरीक होने आए लालू ने शायद ये सोचा भी नहीं होगा कि महज 6 महीने के भीतर ही ये शादी टूट के कगार पर आ जाएगी|
बेमेल जोड़ी !
12 मई को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में शादी के लिए सजे मंच पर एक तरफ़ बिहार में सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाले परिवार का सबसे बड़ा बेटा था, तो दूसरी तरफ़ पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पौत्री और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की लाडली बिटिया ऐश्वर्या थीं|
वर-वधू ने एक दूसरे के गले में न सिर्फ़ वरमाला डाली थी, बल्कि इस शादी में बिहार की सियासत के दो कुनबों का मेल भी हुआ था| लेकिन ये तो तेज प्रताप और ऐश्वर्या की राजनीतिक और पारिवारिक पहचान भर है| व्यक्तिगत तौर देखें तो तेज प्रताप यादव की पढ़ाई-लिखाई कथित तौर पर बीएन कॉलेज, पटना से बारहवीं तक ही हुई है|
जबकि ऐश्वर्या राय ने पटना के नॉट्रेडैम एकेडमी से बारहवीं तक की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है| उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है|
शादी के बाद तेज प्रताप और ऐश्वर्या कभी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए, सिवाय साइकल वाली उस इकलौती तस्वीर के| हालांकि, स्थानीय मीडिया में ये ख़बरें ज़रूर उड़ती रहीं कि ऐश्वर्या राय मायके रह रही हैं|
बड़ राजनीतिक घराने से हैं ऐश्वर्या
तेज प्रताप यादव की पत्नी एेश्वर्या भी बड़े राजनीतिक घराने से आती हैं। उनके पिता चंद्रिका राय राजद विधायक हैं। ऐश्वर्या राय के दादा दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे।
तेज प्रताप को समझाने की कोशिश जारी
बहरहाल, तेज प्रताप को समझाने की कोशिश जारी है। तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद तेज प्रताप पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची रवाना हुए, लेकिन बहन मीसा भारती के समझाने पर बीच रास्ते से वापस पटना लौटे। अब सबकी नजरें तेज प्रताप पर टिकी हैं। संभव है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।