बिहार का गंगाजल आपूर्ति योजना देश के लिए मिसाल
बिहार एक गरीब राज्य है मगर यहां की कुछ सरकारी योजना देश के लिए मिसाल बनी है। इस लिस्ट में बिहार सरकार की एक और महत्वकांक्षी योजना अपनी दावेदारी पेश कर रहा है, उसका नाम है गंगाजल आपूर्ति योजना।
‘जल-जीवन-हरियाली अभियान’ के अंतर्गत गंगाजल आपूर्ति योजना पर काम अंतिम चरण में है। योजना के तहत गंगाजल को स्टोर कर नवादा, राजगीर, गया एवं बोधगया के लोगों को सालों भर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए बरसात के चार महीनों तक गंगाजल से वाटर अपलिफ्ट कर वर्ष के शेष 8 महीने जलापूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी को स्टोर किया जाना है। गंगा जल के एकत्रीकरण के लिए तेतर जलाशय और गया-बोधगया जलापूर्ति योजना के काम करीब-करीब पूरा हो चुका है।
हाथीदह-मोकामा से गंगाजल कुल 151 किलोमीटर का सफर तय कर मोकामा से बोधगया तक पाइप लाइन बिछाई गई है। यह योजना क्षेत्र के लाखों परिवारों का प्यास बुझाएगी। यह दक्षिण बिहार की लाइफलाइन साबित होगी।