1510 Views

बिहार ड्राई स्टेट के जगह बन गया है जहरीली शराबों का केंद्र

अवैध शराब के तस्करी के मामले हेतु बिहार ने 74 स्पेशल कोर्ट बनाए है लेकिन इनमें से एक भी कोर्ट फंक्शनल नही है.

  बिहार की हुच ट्रेजेडी, जिसमे लगभग चालीस लोग जहरीली शराब का सेवन कर अपनी जान गवां चुके है। यह घटना बिहार के ड्राई स्टेट होने पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। यह कोई पहली घटना नही है, ऐसे बहुत सी घटनाएं होती रहती है और इन मामलों में खजुरबानी कांड काफी चर्चित रहा जिसमे अवैध और जहरीली शराब के तस्करी के लिए कुछ लोगो को फांसी तक की सजा दी गई, जो कि बहुत ही कठोर सजा थी, फिर भी इसका सकरात्मक पहलू हमारे बीच कम उभर कर आया है।

साल 2016 में बिहार सरकार एक अधिनियम के तहत बिहार में शराब बनाने से लेकर बेचने तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया।। इस पहल की पूरे देश में प्रशंसा हुई और खासकर बिहार की महिलाओं ने नीतीश कुमार का बहुत ही आधार जताया। इसके सकरात्मक पहलू को देखे तो बिहार में काफी लोगो ने शराब पीना बन्द कर दिया, जो पैसा शराब में जाता था अब वह पैसा बच्चों की शिक्षा, घर की जरूरतों में जाने लगा और बिहार के घरों में शराब के सेवन से मार-पीट में भी कमी आई। लेकिन बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में खासकर गोपालगंज, चंपारण, मुजफ्फरपुर में अवैध शराब का व्यापार चलता रहा। इस मामले में पिछले पाँच सालों में बिहार सरकार ने 3.46 लाख लोगों को गिरफ्तार किया है और 150 लाख लीटर शराब को जब्त भी किया है। शराब के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने के लिए साल 2017 में बिहार में दुनिया का सबसे लंबा मानव श्रृंखला भी बनाया। इन सब को देखते हुए यह लगता है कि शराब बंदी के लिए बिहार सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। लेकिन विडम्बना यह है कि इतने सकारात्मक पहल के बाद भी अवैध और जहरीले शराब की तस्करी थम नही रही है।

बिहार सरकार के लिए कुछ सुझाव

इस घटना का संज्ञान लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार शराबबंदी के लिए फिर से अभियान चलाएगी, जो कि बहुत ही महत्पूर्ण कदम है लेकिन अभियान चला कर उसके परिणाम का भी समय-समय पर आकलन होना चाहिए।

अवैध शराब के तस्करी के मामले हेतु बिहार ने 74 स्पेशल कोर्ट बनाए है लेकिन इनमें से एक भी कोर्ट फंक्शनल नही है, बिहार सरकार तुरंत ही इन सारे कोर्ट को फंक्शनल करे ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके और समाज में यह संदेश पहुँचे की इस अवैध काम के दुष्परिणाम क्या हो सकते है।

ऐसा पाया गया है कि अवैध शराब की तस्करी में कुछ प्रशासन के लोग भी शामिल है, बिहार सरकार यह सुनिश्चित जरूर करे कि कानून के रक्षक ही उसके भक्षक न बने।

ऋतु, शोधार्थी (दिल्ली विश्वविद्यालय)

 

Search Article

Your Emotions