कल इस शहर से 1200 बिहारी मजदूरों को लेकर मोतिहारी रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

श्रमिक विशेष ट्रेन रविवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले से रवाना होगी

बिहार के 1,200 मजदूरों के साथ एक श्रमिक विशेष ट्रेन रविवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले से रवाना होगी। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि ट्रेन बिहार के मोतिहारी जिले के लिए जाएगी| बिहार जाने वाले 1200 वो मजदूर होंगे जो घर लौटने के लिए बाड़मेर में पंजीकरण कराया है| वैसे कुल 1,665 बिहारी मजदूरों ने पंजीकरण कराया था| मगर इस ट्रेन से सिर्फ 1200 को ही घर जाने का मौका मिलेगा|मीणा ने कहा कि एक विशेष ट्रेन के अनुरोध को मंजूरी दिए जाने के बाद, राज्य जोधपुर में फंसे बिहार से समान संख्या में श्रमिकों के साथ शेष 465 श्रमिकों को ले जाने के लिए एक और ट्रेन की मांग करने की योजना बना रहा है। बचे हुए लोगों को घर भेजने के लिए जोधपुर जिला प्रशासन से बात चल रही है, ताकि एक ही ट्रेन से दोनों जिलों में फसे मजदूरों को बिहार भेजा सा सके|

पहले जिला प्रशासन ने उन्हें बसों से बिहार भेजने की योजना बनाई थी लेकिन बड़ी संख्या होने के कारण विशेष ट्रेन के लिए अनुरोध किया।


यह भी पढ़ें: मजदूरों को अपने राज्य में ही रोजगार देने के लिए बिहार ने तीन लाख 44 हजार योजनाएं शुरू की


मीणा ने कहा कि एक विशेष ट्रेन के अनुरोध को मंजूरी दिए जाने के बाद, राज्य जोधपुर में फंसे बिहार से समान संख्या में श्रमिकों के साथ शेष 465 श्रमिकों को ले जाने के लिए एक और ट्रेन की मांग करने की योजना बना रहा है।

मजदूरों से नहीं लिया जा रहा किराया

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार बिहार आ रहे मजदूरों से कोई पैसा नहीं लिया जायेगा| मीना ने बताया कि राजस्थान की गहलोत सरकार इन मजदूरों का किराया वहन करेगी| इसके साथ मीना ने बताया, “जिला मुख्यालय पर सभी मजदूरों को इकट्ठा करने के लिए बसों को ब्लॉकों में ले जाया गया है। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, चिकित्सा विभाग से कहा गया है कि रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने से पहले सभी कर्मचारियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए।” इसके साथ उन्होंने कहा कि देह की दूरी का विशेष ध्यान दिया जा रहा है|

News Source: Hindustan Times


यह भी पढ़ें: ऐसे देगी बिहार सरकार गरीब मजदूरों को पैसा, ये रही जानकारी


 

Search Article

Your Emotions