लॉकडाउन में फसे लोगों को अपने घर पहुचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू किया है| रेलवे ने इसका नाम ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ रखा है| यह ट्रेन आम ट्रेन से अलग है और इसके चलाने की प्रक्रिया से लेकर टिकट बुकिंग के तरीके भी अलग हैं|
पिछले रविवार को रेलवे ने इस विशेष ट्रेन को लेकर गाइडलाइन्स जारी किये| जिसके तहत ये ट्रेनें तभी चलेंगी जब कम से कम 90 फीसदी सीटों की बुकिंग हो जायेगी| सभी ट्रेने कम से कम 500 किलोमीटर के लिए होंगी और सिर्फ अपने अंतिम स्टेशन पर ही रुकेगी| एक ट्रेन में (मिडिल बर्थ को छोड़कर) करीब 1200 लोग सफर कर सकते हैं।
किसके जरिये होगा टिकट की बुकिंग?
टिकट बुकिंग और 90% यात्रियों का समूह तैयार कराने की जिम्मेदारी उस राज्य की होगी जहाँ से यह स्पेशल ट्रेन खेलेगी| लोगों को टिकट भी उसी राज्य सरकार के जरिये मिलेगी| टिकट का किराया भी राज्य सरकार यात्रियों से जमा करके रेलवे को सौपेगी| यात्रियों की सुरक्षा भी राज्य सरकार को करनी है| राज्य सरकार ही यात्रियों को सुरक्षित तौर पर स्टेशन पर लाती है और यह सुनिश्चित करती है की स्टेशन पर वही आये जिसके पास टिकट है|
कौन करेगा यात्रियों के खाने का इंतजाम?
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के खाने-पिने की व्यवस्था वह राज्य सरकार करती है जहाँ से ट्रेन खुलती है| अगर यात्रा का समय 12 घंटे या उससे से ज्यादा की होगी तो एक और टाइम खाना दिया जाता है जो की रेलवे देती है| इसके साथ इस त्रैनसे यात्रा करने वाले को मास्क पहनना जरुरी है एवं यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है|
अपने राज्य पहुचने पर क्या करना होगा?
ट्रेन के गंतव्य स्टेशन पहुँचाने पर सारा जिम्मेदारी वहां के राज्य सरकार संभालती है| स्थानीय प्रशासन को स्क्रीनिंग, क्वारंटाइन और आगे की यात्रा आदि की व्यवस्था करती है| सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था सरकार को करना होता है|
कैसे करें घर आने के लिए रजिस्ट्रेशन?
घर आने को लेकर उत्सुक सभी लोग यही पूछ रहे हैं कि आने के लिए रजिस्ट्रेशन कहाँ करें| इसके लिए सभी राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच किया है| जिसका लिंक निचे दिया गया है| मगर उससे पहले यह ठीक से समझ लें- स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले का रजिस्ट्रेशन उसी राज्य सरकार के पोर्टल से होगा, जहाँ अभी आप हैं| यानी अगर आप अभी राजस्थान में है और बिहार आने चाहते हैं तो आपको राजस्थान सरकार के रजिस्ट्रेशन पोर्टल में अपना नाम देना होगा न कि बिहार सरकार के|
राज्य (जहां फंसे हैं बिहारी) और संबंधित क्षेत्र का लिंक
दिल्ली: delhipolice.nic.in
मध्य प्रदेश: https://mapit.gov.in/covid-19/
गुजरात: https://www.digitalgujarat.gov.in/loginapp/CitizenLogin.aspx
पंजाब: https://covidhelp.punjab.gov.in
महाराष्ट्र: https://covid19.mhpolice.in
राजस्थान:https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService
हिमाचल प्रदेश: http://covidepass.hp.gov.in/
तामिलनाडु: http://tnepass.tnega.gov.in
हरियाणा: https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService
कर्नाटक: https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English
उत्तराखंड: http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php या http://smartcitydehradun.uk.gov.in/
उड़ीसा: https://covid19regd.odisha.gov.in/
केरल: https://registernorkaroots.org
छत्तीसगढ़: https://cglabour.nic.in
उत्तर प्रदेश: https://uplabour.govt.in
पश्चिम बंगाल: https://wb.govt.in
गोआ: https://goaonline.govt.in
जम्मू और कश्मीर: https://serviceonline.govt.in
झारखंड: https://jharkhandpravasi.in
बिहार: https://covid19.bihar.govt.in (यह लिंक उनके लिए जो बिहार राज्य में फसे हैं और बिहार से बाहर/दूसरे राज्य में जाना चाहते हैं|)