3179 Views

बिहार में होगी 4 हज़ार असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली, पहली बार महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण

इसमें पहली बार मिलेगा महिलाओं को 35% आरक्षण

उच्च शिक्षा हासिल करने वाले युवाओं के लिए बिहार सरकार रोजगार का बड़ा अवसर देने जा रही है| बिहार में 4 हज़ार से ज्यादा पदों पर सहायक प्रोफेसर की बहाली होने वाली है| बिहार सरकार द्वारा कराये जा रहे इस बहाली में खास बात यह कि पहली बार महिलाओं को इसमें 35% आरक्षण का प्रावधान है| जिसमें कमजोर वर्ग से आने वाले महिलाओं को भी यह लाभ मिलेगा |

उच्च शिक्षा निदेशक प्रो रेखा कुमारी ने कहा कि इसमें आरक्षण के सभी नियमों का पालन होगा| उन्होंने कहा कि अगर किसी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर महिला उम्मीदवार नहीं मिलती है, तो फिर वह पद उस कोटि के पुरुष उम्मीदवारों से भरा जायेगा|

ज्ञात हों कि बिहार ने 2016 में ही सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण देने का प्रावधान किया था|  मगर इन पदों पर उसके बाद बहाली नहीं होने के कारण अबतक महिलाओं को यह लाभ नहीं दिया जा सका है| अब पहली बार असिस्टेंट प्रोफेसर्स की बहाली में महिलओं को 35 प्रतिसत आरक्षण मिलेगा| इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के महिलाओं को भी को भी 10% आरक्षण मिलेगा| हीं, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए दो प्रतिशत और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए तीन प्रतिशत पदों की कुल संख्या की सीटें आरक्षित होंगी|


यह भी पढ़ें: बिहार में 34000 शिक्षकों की बहाली शुरू 


प्रो रेखा कुमारी ने कहा कि एक साल से विश्वविद्यालय ने रोस्टर क्लियर नहीं किया है| सभी विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गये रिक्तियों के अनुसार चार हजार के करीब पद हैं| मगर इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका रोस्टर क्लियर नही होने के कारण इसके संख्या में कमी भी आ सकती है|

Source: Prabhat Khabar

Search Article

Your Emotions