3825 Views

Bihar Board Matric Results 2020: जानिए कौन बना इसबार का बिहार बोर्ड टॉपर

हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में टॉप किया है|

लम्बी इंतजार के बाद आज आख़िरकार बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी हो गया| बिहार बोर्ड ने दोपहर 12:30 बजे अपने अधिकारिक वेबसाइट http://onlinebseb.in और http://biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी कर दिया है| रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने किया| उनके साथ अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर भी मौजूद थे| आप इन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं|

कौन है इस बार का बोर्ड टॉपर

इस बार हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में टॉप किया है| हिमांशु राज का रौल कोड 74084 और रौल नंबर 2000479 है| वहीं समस्‍तीपुर के एसके हाईस्‍कूल के दुर्गेश कुमार सकेंड टॉपर हैं। उन्‍हें 480 अंक मिले हैं। थर्ड टॉपर तीन हैं। भोजपुर के श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्‍थली (आरा) के शुभम कुमार, औरंगाबाद के पटेल हाईस्‍कूल (दाउदनगर) के रणवीर तथा अरवल के बालिका हाईस्‍कूल की जूली कुमारी 478 अकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे हैं। लड़कियों के वग में जूली कुमारी टॉपर बनी है।

इसबार गौर करने वाली बात यह है कि पिछले कुछ सालों से अधिकांश टॉपर्स जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से निकले थे। लेकिन इस साल सिमुलतला के केवल तीन परीक्षार्थी ही टॉप 10 में जगह बना सके।

मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं| जबकि, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं| इनमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं| उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59 फीसदी है|

Search Article

Your Emotions