COVID-19: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 403 पहुंची, 38 में से 29 जिलों में फैला संक्रमण
संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर जिले में 92 मामले मिले हैं
बिहार में COVID-19 से संक्रमित में लोगों की संख्या में अचानक उछाला आ गया है| बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 37 नए मामले सामने आयें| इसके बाद प्रदेश में संक्रमण की संख्या 403 हो गए| बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं|
संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर जिले में 92 मामले मिले हैं। पटना में 40, बक्सर में 38, नालंदा में 35, रोहतास में 33, सिवान में 30, गोपालगंज में 18, कैमूर में 18, बेगुसराय में 11, भोजपुर में नौ, औरंगाबाद में सात, गया में छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच, अरवल, नवादा, लखीसराय एवं सारण एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका में तीन, वैशाली में दो तथा मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं।
राज्य के बक्सर जिले में कोरोना की पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है| बुधवार को एक छह माह की बच्ची की भी संक्रमित होने की खबर है| बुधवार को कुल 12 और नये कोरोना की पॉजिटिव मरीज मिले हैं| ये सभी मरीज पूर्व के पॉजिटिव पाये गये मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं| बक्सर अब कुल 40 मरीजों के साथ नालंदा को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर आ गया है| वहीं, पहले नंबर पर मुंगेर और दूसरे नंबर पर पटना बना हुआ है|