Coronavirus: पीएम मोदी को नीतीश ने कहा, बिहार ने मांगे थे पांच लाख PPE किट, मिला सिर्फ 4 हजार

गुरुवार को कोरोना वायरस की महामारी से निपटने की तैयारियों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की। हालांकि इससे पहले भी कोरोना वायरस के मुद्दे पर उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी लेकिन उसमें मात्र आठ मुख्यमंत्रियों को ही बोलने का मौका मिला था जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं थे|

इस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार को बोलने का मौका मिला| उन्होंने आंकड़ों के साथ पीएम के सामने अपनी मांगें रखीं| बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना से बचाव के लिए भारी संख्या में किट और अन्य उपकरणों की मांग पीएम मोदी से की।

नीतीश सरकार ने बाद में इस चर्चा का विस्तृत ब्योरा मीडिया को दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बिहार सीएम ने पीएम से कहा, ‘हमने 5 लाख पीपीई किट की मांग की थी, लेकिन केवल 4,000 मिले। 10 लाख N-95 मास्क की मांग की थी, मिले केवल 10,000। वहीं 10 लाख पीआई मास्क की मांग रखी गई थी, जबकि केवल 1 लाख उपलब्ध करवाए गए। राज्य को 10,000 आरएनए किट की जगह केवल 250 दिए गए हैं।’

बिहार सीएम ने पीएम को बताया कि 100 वेंटिलेटर का मांग की गई थी, लेकिन अब तक राज्य को अब तक एक भी नहीं मिला है। इसके अलावा नीतीश ने 2009-10 की मंदी का तरह ही फिस्कल डेफिसिट को 3-4 फीसदी बढ़ाने की भी मांग की। उन्होंने एक ऐसा किट उपलब्ध कराने को कहा जिसमें टेस्टिंग, किट, आरएनए किट और अन्य उपकरण भी शामिल हों।

नीतीश ने कहा कि कोरोना राहत कोष में वर्तमान में विधायक निधि का पचास लाख ट्रांसफर करने की सुविधा दी गई है| यह सुविधा सांसदों को भी देनी चाहिए जिससे वे अपने राज्यों में इस मद के कोष में ट्रांसफर कर सकें|

AapnaBihar: