Teachers of Bihar: क्यों इस बिहारी टीचर के फैन हो गये शाहरूख़ खान और आनंद महिंद्रा?

बिहार (Bihar) के शिक्षकों का काफी वायरल विडियो आपने सोशल मीडिया पे देखा होगा| मुख्यतः वे नकारात्मक होते हैं मगर इसबार बिहार की एक शिक्षिका की एक सकारात्मक विडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है| विडियो में शिक्षिका बच्चों को काउंटिंग सिखा रही है| खास बात है कि विडियो सिर्फ आम लोग शेयर नहीं कर रहे बल्कि बॉलीवुड किंग खान शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से लेकर नामी उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी ऐसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं|

विडियो एक महिला टीचर काफी आसान तरीके से बच्चों को गणित पढ़ा रही हैं| उनके पढ़ाने का तरीका इतना सहज है कि आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर दिया| खास बात ये रही कि आनंद महिंद्रा के किए इस ट्वीट को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने रीट्वीट किया|

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या? मुझे इस चालाक शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था. काश ये महिला मेरी गणित की शिक्षिका (टीचर) होतीं. मैं शायद इस सब्जेक्ट में बहुत बेहतर होता.’

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘आपको यह नहीं बता सकता कि मेरे जीवन की कितनी परेशानियों का हल गणित के इस साधारण से तरीके ने निकाला है. इस तरीके को टीचिंग मेथड में शामिल किया जाना चाहिए.’

इस विडियो को फेसबुक पर ‘Teachers of Bihar’ नाम के एक ग्रुप ने डाला है| विडियो में पढ़ा रही टीचर रूबी कुमारी (Ruby Kumari) है जो बांका जिले के बौंसी मिडिल स्कूल (Baunsi Middle School) में पढ़ती है|अभी तक 15,000 से ज्यादा लोग ऐसे रीट्वीट कर चुके हैं और 55,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है|

 

Search Article

Your Emotions