राजधानी पटना में जल्द खुलेगी टीसीएस सेंटर, आईटी हब बनने के तरफ पहला बड़ा कदम

पटना साहिब से नवनिर्वाचित सांसद और केंद्रीय आई.टी. मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना को आई.टी. हब बनाने के दिशा में काम शुरू कर दिया है| आईटी क्षेत्र में विश्व के प्रतिष्ठित कंपनी टीसीएस ने बिहार के राजधानी पटना में अपना एक केंद्र खोलने का घोषणा किया है| हाल ही में टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की और इसकी घोषणा की|

मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी और बताया कि टीसीएस (टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज) जल्द ही पटना में अपना एक बड़ा केंद्र शुरू करने जा रही है| टीसीएस का ये केंद्र बिहार में किसी बड़ी बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी द्वारा किया गया पहला बड़ा निवेश होगा|

 

अपने ट्वीट में रविशंकर प्रसाद ने आशा जताई कि टीसीएस जैसी बड़ी कंपनी का बिहार में निवेश एक अच्छी शुरुआत है और इस से प्रेरित हो कर अन्य आईटी कंपनियां भी बिहार में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित होंगी| रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना में टीसीएस के आने से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और यहां के युवाओं के मौका मिलेगा. संभावना है कि जल्द ही टीसीएस के केंद्र का उद्घाटन होगा|

रविशंकर प्रसाद का यह पहल बहुत ही सराहनीय है| बिहार को निवेश की सबसे ज्यादा जरुरत है| टीसीएस के बिहार में केंद्र खोलने से एक बड़ा बदलाव आ सकता है| उम्मीद है और भी बड़ी कंपनियां बिहार का रुख करेगी|

Search Article

Your Emotions