अगले महीने पटना मेट्रो की नींव रख सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
पटना मेट्रो का सपना बहुत पुराना है| समय-समय पर यह ख़बरों में आता रहता है| एक बार फिर यह यह ख़बरों में है| कहा जा रहा है कि अगले महीने खुद प्रधानमंत्री मोदी इसकी आधारशिला रख सकते हैं| हालाँकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है|
मानिए शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा साहब का माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने पटना मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रख सकते हैं। भाजपा नेता सुरेश शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 3 मार्च को एनडीए की रैली में आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखे जाने को लेकर सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है।
गौरतलब है कि एनडीए के सभी सहयोगी दल जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी की राज्य ईकाई ने बीते दिनों साफ कर दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले पटना में एनडीए की विशाल रैली होगी जिसमें गठबंधन दल के सभी शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे.
पटना मेट्रो का डीपीआर पहले ही बनकर तैयार हो चुका है. पटना मेट्रो का निर्माण दो कॉरिडोर में किया जाएगा. पहला कॉरिडोर 16.94 किलोमीटर का होगा जबकि दूसरा कॉरिडोर 14.45 किलोमीटर का होगा. पहले कॉरिडोर के अंतर्गत दानापुर से पटना जंक्शन होकर मेट्रो मीठापुर तक जाएगी. मेट्रो के पहले फेज को साल 2024 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके निर्माण की अनुमानित लागत 17,887.56 करोड़ रुपये है