बिहार के डीएम इनायत खान ने पेश किया मिशाल, शहीद के बच्चे को लेंगी गोद

कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के कारण पूरा देश शोक में है| इस आतंकी घटना में 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गयी थी| देश भर में जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और लोग अपने स्तर से शहीदों के परिवारों के मदद के लिए आगे आ रही है|

पुलवामा हमले में बिहार के दो जवान- हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिन्हाऔर रतन कुमार ठाकुर भी शहीद हो गए थे।

बिहार के शेखपुरा जिले की जिलाधिकारी इनायत खान ने दोनों शहीदों के परिवार की मदद के लिए एक फैसला किया है। उन्होंने दोनों शहीद में से एक के परिवार को गोद लेने की इच्छा जताई है।

इसके अलावा डीएम खान ने शहीद जवानों के परिवारवालों की मदद के लिए बैंक में अकाउंट भी खोला है| उन्होंने इसमें अपने दो दिन की सैलरी (Salary) दान में देने की घोषणा की| उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सबको एक होकर सहयोग करने की जरुरत है| आम लोगों की शहीदों के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी| इनायत खान ने बताया कि 10 मार्च तक बैंक खाते में जितनी भी रकम इक्टठा होगी उसे दोनों शहीदों के परिवारों में बराबर-बराबर हिस्से में दिया जाएगा|

 

Search Article

Your Emotions