17 फरवरी को पीएम मोदी सात हजार करोड़ से बननेवाले बरौनी खाद कारखाना रखेंगे आधारशिला

जनवरी, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है|

17 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिहार के दौरे पर आ रहे हैं और साथ में बिहार राज्य के लिए एक बड़ा तोहफा भी लेकर आ रहे हैं| 17 को पीएम मोदी उलाव हवाई अड्डे पर उतरेंगे और बेगूसराय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे| इसके साथ ही वे बरौनी में सात हजार करोड़ से बननेवाले नये खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे|

अब बरौनी खाद कारखाना हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के नाम से जाना जायेगा| इस कारखाने के निर्माण पर सात हजार करोड़ खर्च होंगे| इसका निर्माण कार्य जनवरी, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है| साथ ही मई, 2021 से ही यहां यूरिया का उत्पादन शुरू हो जायेगा| 

जाहिर हैं यही से पीएम मोदी बिहार में अगामी लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे| बिहार बीजेपी के सारे नेती इसी तैयारी में लगा दिए गए हैं|

वहीं, बरौनी खाद कारखाने में करोड़ों रुपये खर्च कर प्रधानमंत्री के आगमन स्थल को तैयार किया जा रहा है| 1998 से बंद परे बरौनी खाद कारखाने में अब तेजी से चीजें बदलने लगी हैं| खंडहर पड़े भवन डेंटिंग-पेंटिंग कर सवार दिए गए हैं| कैंपस में कई एकड़ में निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके लिए सैकड़ों की संख्या में मजदूर, अभियंताओं की टीम और अधिकारी लगे हुए हैं|

 

Search Article

Your Emotions