3914 Views

JEE MAIN 2019: जेईई मेन की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, अभिषेक बना बिहार टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को जेईई मेन की परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई मेन की परीक्षा 8 से 12 जनवरी 2019 के बीच आयोजित की गई थी पहली बार 12 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी हुआ है। यह परीक्षा देशभर के 258 शहरों में आयोजित की गई थी।

इस परीक्षा में अभिषेक बिहार टॉपर बने हैं| उसे 99.7 पर्सेंटाइल आए हैं। इस बार सूबे से 60000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का परीणाम जेईई मेने की वेबसाइट jeemain.nic.in/ पर देखा जा सकता है।

इसके अलावा बिहार के कई बच्चों के 99 परसेंटाइल स्कोर हासिल हुआ है।

पहली बार जेईई मेन ऑनलाइन आयोजित किया गया था। देशभर मेंइसके लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 9,29,198 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में 8 लाख 74 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

बताते चलें कि एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित करने की तारीख 31 जनवरी दी गई थी। लेकिन एनटीए ने तय समय से 12 दिन पहले ही जेईई का परिणाम घोषित कर दिया है। जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले आवेदक एनआइटी, आइआइटी और सीएफटी जैसे बड़े संस्थानों में सेंट्रल सीट एलोकेशन के तहत एडमिशन पाने के हकदार हो जाते हैं।

Search Article

Your Emotions