रणजी ट्राफी: बिहार की सबसे बड़ी जीत, अरुणाचल प्रदेश को पारी और 317 रन से रौंदा

रणजी ट्राफी में बिहार के दमदार प्रदर्शन अभी भी जारी है| रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के चौथे मुकाबले में बिहार ने बड़ी जीत दर्ज की है| बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 317 रनों से करारी शिकस्त दी है| अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 135 रनों पर ही ढेर हो गई|

बिहार की अबतक की यह अपनी सबसे बड़ी जीत है|

मोइनुल हक स्‍टेडियम में शनिवार को मैच के तीसरे दिन अरुणाचल प्रदेश को पारी की हार टालने के लिए 452 रनों की दरकार थी, लेकिन उसकी दूसरी पारी आशुतोष अमन (13.4-7-14-7) की कहर बरपाती गेंदों के सामने लंच से पहले ही 135 रनों पर सिमट गई।

बिहार ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 536 रन पर समाप्त की थी जिसके लिए दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज इंद्रजीत कुमार (222) प्लेयर ऑफ मैच रहे।

कुछ दिन पूर्व यहीं पर बिहार ने सिक्किम को भी तीसरे दिन ही हराया था। इस सत्र में उसने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ से 14 अंक लेकर वह तीसरे स्‍थान पर है। अब उसका अगला मुकाबला शिलांग में मेघालय के खिलाफ 22 दिसंबर से होगा।

AapnaBihar: