बिहार के दरभंगा एअरपोर्ट शुरू करने की मिली मंजूरी, रक्षा मंत्रालय से मिला एनओसी
अगले साल से दरभंगा एअरपोर्ट को फिर से शरू करने का सपना साकार होने लगा है| रक्षा मंत्रालय ने दरभंगा एयरबेस के रनवे के मजबूतीकरण, टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्य करने के लिए एनओसी जारी कर दी है|
इस बात की जानकारी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने दी| उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय के इस एनओसी के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी| इसी साल 19 सितंबर को दिल्ली की एक कंपनी को रनवे के मजबूतीकरण के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है|
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार का काम होना है| नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्षेत्रीय एयरपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए 2016 में उड़ान स्कीम को लॉन्च किया था| इसके बाद ही पटना में तत्कालीन उडड्यन मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच करार हुआ था|
दरभंगा एअरपोर्ट का रनवे दुरुस्त हो जाने के बाद दरभंगा में 180 सीटर या उससे अधिक क्षमता वाले हवाई जहाज भी उतर पायेंगे|
संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री और विभागीय सचिव के साथ बैठक की थी| मुख्यमंत्री का सचिवालय भी केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में है|
संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दरभंगा एयरपोर्ट के प्रति प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले साल 24 दिसंबर को हुए मिथिला समाज के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि जल्द ही दरभंगा से लोग उड़ान सेवा का लाभ उठा पाएंगे| तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि भूमि अधिग्रहण में पैसे की दिक्कत नहीं आएगी| उसके अगले ही दिन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली जी ने कहा था कि उड़ान योजना में दरभंगा पर विशेष ध्यान है| इसे प्राथमिकता दी जा रही है|