2019 लोकसभा चुनाव: बिहार में 50-50 सीट पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी-जदयू

बिहार में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए सीटों को लेकर स्थिति साफ़ होती दिख रही है| शुक्रवार शाम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार मीडिया के सामने आकर यह साफ़ कर दिया कि बिहार में बीजेपी और जेदयू 50-50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी|

हालांकि एनडीए में सामिल अन्य दलों के सीटों को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है| भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि अन्य दलों के सीट को लेकर भी 2-3 दिनों में घोषणा कर दी जाएगी| जदयू और बीजेपी के बीच 50-50 पर समझौता होने के बाद एनडीए खेमे में हरकंप मच गया है|

अन्दर से आ रही ख़बरों के अनुसार बीजेपी और जदयू 16-16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, रामविलास पासवान के लोजपा को 6 और उपेन्द्र कुशवाहा को 2 सीट दिया जायेगा| हालांकि लोजपा और रालोसपा के नाराजगी को देखते हुए अभी सीटों की संख्या नही बताई गयी है|

बता दें कि जब दिल्ली में अमित शाह और नीतीश कुमार अपने डील के बार में मीडिया को बता रहे थे, लगभग उसी समय बिहार के अरवल में केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल रहे थे| हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को महज संयोग बताया और कहा कि वे अभी भी एनडीए में हैं और मोदी को फिर से पीएम बनाने की कोशिश कर रहे हैं| वहीं तेजस्वी ने कहा कि एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा का अपमान हो रहा है|

बिहार में एनडीए की पहली पारी में जेडीयू बड़ी भूमिका में थी| साल 2009 में जेडीयू और बीजेपी ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा| उस दौरान बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से जेडीयू ने 25, तो बीजेपी ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था|

लेकिन साल 2014 में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा, जिसमें नीतीश की पार्टी को महज दो सीटें मिलीं थी| वहीं बीजेपी ने सबसे ज्यादा 22 सीटें हासिल की थीं|

AapnaBihar: