सीतामढ़ी बना बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) जिला

कुछ दिनों से मीडिया में सीतामढ़ी सकारात्मक वजहों से लगातार चर्चा में है| हाल ही में सीतामढ़ी का कलेक्ट्रेट ऑफिस बिहार का पहला आईएसओ सर्टिफाइड कलेक्ट्रेट ऑफिस बना है| अब सीतामढ़ी बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) जिला बन चुका है| इस बात की जानकारी डीएम डा. रणजीत कुमार सिंह ने दी| जानकारी के मुताबिक, इस बात की घोषणा जल्‍द ही सीएम नीतीश कुमार के द्वार एक कार्यक्रम के माध्‍यम से की जाएगी|

यह उपलब्धि सीतामढ़ी के जिला अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व एवं प्रयासों के दम पर हो पाया है| स्वच्छता अभियान में पीछे चल रहे बिहार में सीतामढी के इस उपलब्धि ने पुरे राज्य का मान बढाया है|

ज्ञात हो कि इस से पहले भी गुजरात के नर्मदा जिला का विकास अधिकारी रहते हुए, डॉ. रणजीत कुमार सिंह नर्मदा को देश का पहला खुले में शौच मुक्त जिला बना चुके हैं| जिसके लिए उन्हें गुजरात रत्ना पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है|

सीतामढ़ी के डीएम बनते ही डॉ. रणजीत कुमार जिले को स्वच्छ बनाने के मुहिम में युद्धस्तर पर प्रयास लग गये| उन्होंने एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख दस हज़ार गड्ढों की खुदाई के साथ 100 घंटों में 70 हजार शौचालय बनवाकर क्रितिमान स्थापित कर दिया| यही नहीं, मात्र एक दिन में शौचालय निर्माण के लिए 113 करोड़ रूपये जारी किया गया जो कि देश में पहली बार हुआ|

इस मुद्दे पर ‘अपना बिहार’ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने में सिर्फ मेरा नहीं बल्कि सभी लोगों एवं जिले के सभी जन प्रतिनिधियों का सहयोग मिला| मैंने सिर्फ इस मुहिम को दिशा और नेतृत्व प्रदान की|

 

AapnaBihar: