सरकारी नौकरी: बिहार पुलिस ने 12वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में हजारों पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. बिहार राज्य के केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बिहार पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट तथा बटालियन में कांस्टेबल (GD), फायरमैन एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 11865 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का इससे बेहतर मौका जल्द नहीं मिलेगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 18 से 25 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 जून 2018 तक बिहार पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जायेगा. विभाग ने आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास तय की है.
पदों के नाम
कांस्टेबल और फायरमैन
पदों की संख्या
11865 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
योग्यता
उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास की हो.
आवेदन की तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 28 मई से शुरू होगी और अंतिम तारीख 30 जून 2018 है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल है.
कैसे होगा चयन
लिखित परीक्षा/ फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.csbcbponline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जॉब लोकेशन
बिहार
नोट: आवेदन करने के लिए डायेरेक्ट लिंक पर क्लिक करें..