Bihar Board Result 2018: इस दिन आ सकता है बिहार बोर्ड मेट्रिक-इंटर का रिजल्ट
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की रिजल्ट इसी महीने आने वाली है| मगर जिस तरह से रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आ रही है उसे पता चलता गया है इंटर और मैट्रिक दोनों के रिजल्ट में देरी होगी। मीडिया रिपोर्ट में आ रही खबर के अनुसार बाहरवीं की रिजल्ट 16 मई को आ सकती है| तो वही मैट्रिक का रिजल्ट 25 मई यानी कि मई के अंतिम सप्ताह में आ सकता है।
मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं में पिछले साल की तरह इस बार भी बारकोड को चिपकाने में गलती हुई है। बार कोडिंग में मिलान में जो गड़बड़ी हुई है उसका नतीजा रिजल्ट में देरी से होगा। एक विषय की उत्तर पुस्तिका पर दूसरे की तो दूसरे विषय पर किसी अन्य का बारकोड लगा दिया गया है। इसी तरह एक जिला की उत्तर पुस्तिका दूसरे जिले में मिल गई है सब्जेक्ट ऑब्जेक्टिव ओएमआर आपस में बदल गए हैं।
यह सारी गड़बड़ी रिजल्ट प्रोसेसिंग करने वाली एजेंसी ने की है जब रिजल्ट तैयार करने का समय चल रहा है तब इसकी जानकारी दी गई है।
ऐसे चेक करें Bihar BSEB Intermediate Class 10 board exam results
– सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in या bihar.indiaresults.com पर जाएं.
– अपना रोल नंबर और मांगे गए डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– Bihar board Class 10 Intermediate results 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
– अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सेव के बटन पर क्लिक करें.
– भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें.