बिहार में उगनेवाली फल और सब्जियां का यूरोपीय देशो में किया जायेगा निर्यात
बिहार के किसानों के एक अच्छी खबर है| बिहार के किसानों को अब अपने उत्पाद को बेचने के लिए और उसका अच्छा दाम लेने के लिए सिर्फ स्थानीय बाजार पर निर्भर नहीं होना चाहिए| अब राज्य में उगनेवाली फल और सब्जियां खाड़ी और यूरोपीय देशो में निर्यात होंगी| इस बात की जानकारी सीमा शुल्क आयुक्त विनायक चंद्र गुप्ता ने आज पटना में दी|
बैठक में पटना के जेपी एन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर कार्गो से कृषि उत्पादों को निर्यात करने का फैसला लिया गया| आयुक्त ने कहा कि यह योजना अगले कुछ महीनों में शुरू हो जायेगी जिससे बिहार के किसानो को काफी फायदा मिलेगा|
आयुक्त ने कहा कि बिहार में बेहतरीन उत्पादन के बाद भी सब्जियां बाजारों तक नहीं पहुंच पाती जबकि अन्य विकसित राज्यों में ये सुविधा उपलब्ध है| ऐसे में अगर बिहार के फल और सब्जियों का निर्यात दूसरे देशों में होगा तो इसका सीधा फायदा किसानों को होगा| उन्होंने बताया कि एयर कार्गों की मदद से फल और सब्जियों का निर्यात समय रहते विदेशों में हो सकेगा इससे किसानों का आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी|
फल और सब्जी के उत्पादन में वृद्धि के लिए बिहार को मदद देगा इजराइल
बिहार सब्जियों और फलों का राजा बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है| इजराइल फल और सब्जी के उत्पादन में वृद्धि के लिए बिहार को मदद देगा| इसके लिए इजराइल बिहार को अत्याधुनिक तकनीक के साथ उन्नत बीज भी मुहैया कराएगा| इस समय इजराइल ने फल सब्जी के क्षेत्र में काफी उन्नति की है और दुनिया में नजीर पेश किया है|
बता दें कि भारत में इजरायल के राजदूत एच ई डेनियल कार्मोन ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से उनके सरकारी आवास 1, पोलो रोड, पटना में मुलाकात किया और बिहार के विकास तथा इजरायल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति पर चर्चा की|