1942 Views

बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए इस दिन जारी हो सकते हैं रिजल्ट, ऐसे देखें रिजल्ट

विभाग ने पिछले साल कुल 9900 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कराया था| गौरतलब है कि बिहार पुलिस ने लंबे समय बाद इतने बड़े स्तर पर भर्तियाँ निकाली थी|

बिहार पुलिस (CSBC, Bihar Police Constable Result 2017) कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम किसी भी समय घोषित हो सकता है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे फरवरी के पहले सप्ताह में किसी भी दिन आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि बिहार पुलिस ने इस बाबत कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।

विभाग ने पिछले साल कुल 9900 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कराया था| गौरतलब है कि बिहार पुलिस ने लंबे समय बाद इतने बड़े स्तर पर भर्तियाँ निकाली थी| इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को बिहार के अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा|

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार पुलिस में कुल 9,900 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी है। रिजल्ट्स घोषणा के बाद चयनिता उम्मीदवारों को फिजिकल एबिलिटी टेस्ट (PAT) पास करना होगा। तो चलिए पहले जानते हैं फिजिकल टेस्ट से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें और रिजल्ट चेक करने का सही तरीका। फिजिकल एबिलिटी टेस्ट यानी PAT कुल 100 अंकों का होगा।

इसमें 50 अंक की 1.6km की दौड़, 25 अंक का गोला फेंक और 25 अंक की हाई जम्प होगी। 1.6km की तेज दौड़ (स्प्रिंट रन) को सबसे कम टाइम में पूरा करने वालों को तरजीह मिलेगी। निर्धारित समय से कम में इसे पूरा करने वाले उम्मीदवार अच्छे स्कोर्स हासिल करेंगे। 1.6km की दूरी का समय 6 मिनट रखा गया है। 5 मिनट से कम में इसे पूरा करने वालों को पूरे 50 मार्क्स मिलेंगे। गोला फेंक राउंड में 16 पाउंड के गोले को न्यूनतम 16 फीट की दूरी तक फेंकना होगा। इससे कम दूरी पर गोला फेंकने वाले उम्मीदवार फेल होंगे। गोला 20 फीट से ज्यादा पर फेंकने वालों को पूरे 25 अंक मिलेंगे। वहीं हाइ जम्प भी 25 अंकों की होगी। छलांग के लिए न्यूनतम हाइट 4 फीट है। 5 फीट से ज्यादा की छलांग पर उम्मीदवार को पूरे 25 अंक प्राप्त होंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाइट 3 फीट निर्धारित की गई है।

यहां से देखें अपना परिणाम

प्रतिभागी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं| इसके लिए उन्हें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे| परिणाम जानने के लिए जरूरी है कि आपके पास अपना क्रमांक संख्या से लेकर अन्य सभी जरूरी जानकारी हो| इसे वेबसाइट पर डालने के बाद ही आप अपना परिणाम देख सकते हैं|

 

Search Article

Your Emotions