विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग या मधुबनी पेंटिंग अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बिहार के मिथिला क्षेत्र में तथा नेपाल के कुछ हिस्सों में प्रचलित इस कला ने संसार भर के कलाप्रेमियों को आकर्षित किया है।
अंगुलियों, लकड़ी के टुकड़ों, ब्रश, माचिस की तीली आदि से किया जाने वाला यह पेंटिग आखिर होता ही इतना आकर्षक कि लोग देखते ही रह जाते हैं।
जापान के कलाप्रेमियों के लिए भी मिथिला की इस धरोहर को प्रदर्शित किया गया। भारतीय दूतावास, टोक्यो के विवेकानंद कल्चरल सेंटर मे कल मिथिला पेंटिंग पर प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जापान में भारतीय राजदूत सुजान आर चिनाॅय, मंत्री नंदकिशोर यादव, मिथिला म्युजियम के निदेशक टोकियो हासेगावा ने संयुक्त रूप से किया।
दर्शकों ने मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी की काफी सराहना की। जापान में भारतीय दूतावास के औफिसियल हैंडल ने कुछ तस्वीरें भी साझा की है आप भी देखें।