2599 Views

बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन को मिली मंजूरी, 2698 पदों के लिए होगी बहाली

बिहार सरकार ने बैंकों और अन्य सभी औद्योगिक संस्थाओं में सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआइएसएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है।

बीते बुधवार को नीतीश कैबिनेट की विशेष बैठक में 30 मामलों पर सहमति बनी। बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि इस बल के गठन के लिए 2698 पदों की स्वीकृति दी गयी है। अब इन पदों पर बहाली के अलावा एसआइएसएफ को समुचित आकार देने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी जायेगी।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के तर्ज पर किया जाएगा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआइएसएफ) का गठन

राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआइएसएफ) के गठन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के तर्ज पर किया जा रहा है। इसके अलावा विधान परिषद की एक मनोनयन वाली सीट पर मनोनीत करने के लिये मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

Search Article

Your Emotions