4973 Views

बिहार के इस जिले में ₹50 लाख के खर्च से तैयार हो रहा राम मंदिर के मॉडल पर आधारित पंडाल

50 लाख रुपये के खर्च से बनाया जा रहा है राम मंदिर जैसा माता रानी का पंडाल

राज्य के गया जिले के पितमहेश्वर में 50 लाख रुपए की खर्च से बनाया जा रहा है राम मंदिर के मॉडल पर आधारित पंडाल। अनुमानतः यह पंडाल जिले की सबसे महँगी पांडाल होगी।

यह पंडाल आकर्षण का केन्द्र बनेगा। भगवान श्रीराम के अयोध्या मंदिर मॉडल को यहां दर्शाया गया है। गुफा में मां दुर्गा के रूप का भक्त दर्शन कर सकेंगें।

पितामहेश्वर में नवरात्र को लेकर डांडिया का भी भव्य आयोजन किया गया है। गुजरात और नईदिल्ली से कलाकार पहुंचे हैं।

Search Article

Your Emotions