JDU ने एक साथ 21 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला, पढ़ें पूरी लिस्ट

जब से नीतीश कुमार महागठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ गयें हैं तब से अभी तक बिहार में सियासी संग्राम जारी है। नीतीश कुमार पर लगातार विपक्ष हमलावर है तो खुद उनके पार्टी में इस फैसले को लेकर विवाद मचा है और पार्टी लगभग टूट के करीब है ।

शरद यादव लगातार नीतीश कुमार बयान दे रहें हैं तो कई नेता खुलकर बगावत करने लगें हैं । इसी को लेकर जेडीयू ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 नेताओं को सस्पेंड कर दिया है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि 21 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है। वरिष्ठ नारायण सिंह ने बताया है कि जिन 21 नेताओं पर ये कार्रवाई की गई है वह सभी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। पार्टी ने जिन नेताओं को सस्पेंड किया है।

जेडीयू ने इन नेताअों को पार्टी से निकाला

1. रमई राम- पूर्व मंत्री
2. अर्जुन राय- पूर्व सांसद, सीतामढ़ी
3. राजकिशोर सिन्हा- पूर्व विधायक, वैशाली
4. विजय वर्मा, पूर्व सचिव, मधेपुरा
5. धनिकलाल मुखिया-जिलाध्यक्ष सहरसा
6. सियाराम यादव- पूर्व जिलाध्यक्ष, मधेपुरा(राज्य परिषद सदस्य)
7. विन्देश्वरी सिंह-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जद(यू) श्रमिक प्रकोष्ठ
8. इसराईल मंसूरी-राज्य परिषद सदस्य, मुजफ्फपुर
9. मिथलेश कुशवाहा-जिलाध्यक्ष, तकनीकी प्रकोष्ठ
10. निरंजन राय-राज्य परिषद सदस्य, गायघाट, मुजफ्फरपुर
11. देवकांत राय-दरभंगा
12. टिन्कु कसेरा-व्यवसायिक प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष मधुबनी
13.जयकुमार सिंह-प्रखण्ड अध्यक्ष-सोनबरसा
14. धीरेंद्र यादव – प्रखंड अध्यक्ष- कहरा
15. उदययचंद्र साहा – व्यवसायिक प्रकोष्ठ
16. विरेंद्र आजाद – प्रखंड अध्यक्ष- बिहारीगंज
17. सुरेश यादव – प्रखंड अध्यक्ष सतर कटैया
18. विजेंद्र यादव – प्रखंड अध्यक्ष- सौर बाजार
19. रमण सिंह – किसान प्रकोष्ठ, मधेपुरा
20. कमल दास – अध्यक्ष मधेपुरा नगर परिषद
21. देवेंद्र साह – जिला परिषद उपाध्यक्ष, सीतामढ़ी

उल्लेखनीय है कि जदयू ने बिहार में भाजपा के साथ हाथ मिलाने का विरोध कर रहे अपनी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य को गत 12 अगस्त को उच्च सदन में पार्टी के नेता पद से हटा दिया था ।

गत 11 अगस्त को जदयू ने भाजपा के साथ गठबंधन करने की आलोचना करने वाले अपनी पार्टी के राज्य सभा सदस्य अली अनवर को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गयी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पर संसदीय दल से निलंबित कर दिया था ।

 

Search Article

Your Emotions