1773 Views

उत्तरी बिहार के बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ आगे आए बौद्ध भिक्षु

गया : उत्तर बिहार में आई प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सोमवार को बौद्ध भिक्षुओं सहित अन्य संगठन आगे आए।

बोधगया के बुद्घिस्ट थाई भारत सोसाइटी वट-पा के महासचिव भंते रत्‍‌नेश्वर चकमा, कोषाध्यक्ष एससी लामा, भंते निदान व थाईलैंड से आए अनुराग कुमार ने गया जिलाधिकारी कुमार रवि को संयुक्त रूप से 50 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान किया।

मुख्य पुजारी भिक्षु फ्रा बोधिनंदा मुनि ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि बिहार के इस विभिषिका में सोसाइटी और थाईलैंड के श्रद्धालु तन-मन-धन से सरकार की मदद को तैयार हैं। वहीं, गया जिला के रेड क्रास सोसाइटी द्वारा राहत कोष के लिए एक लाख और मगध एजुकेशनल ट्रस्ट के संजीव कुमार ने 50 हजार रुपये का चेक डीएम को सौंपा।

गया के डीएम कुमार रवि ने कहा कि इस नेक मानवीय कार्य में जिले के अनेकों संस्था, संगठन व व्यक्ति मदद के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। राहत कोष में सहयोग करने वालों को उन्होंने साधुवाद दिया।

Search Article

Your Emotions